पोर्टल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगी आप
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज एक वेबसाइट पर सीडी के साथ ‘‘छेड़छाड़’’ कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पोर्टल के खिलाफ आपराधिक एवं सिविल मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगी. सीडी में इसके कुछ उम्मीदवारों को अवैध तरीके से धन उगाहते दिखाया गया है. करीब 14 घंटे लंबे असंपादित सीडी […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज एक वेबसाइट पर सीडी के साथ ‘‘छेड़छाड़’’ कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पोर्टल के खिलाफ आपराधिक एवं सिविल मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगी. सीडी में इसके कुछ उम्मीदवारों को अवैध तरीके से धन उगाहते दिखाया गया है.
करीब 14 घंटे लंबे असंपादित सीडी के विषय वस्तु की समीक्षा के बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि‘‘यह धोखाधड़ी है और पार्टी की छवि को खराब करने के लिए भाजपा और कांग्रेस नेताओं के इशारे पर इससे (सीडी से) छेड़छाड़ की गई जिन्हें आप की बढ़ती लोकप्रियता से अपना जनाधार खोता दिख रहा है.’’
सीडी प्रकरण के घेरे में आए अपने सभी नौ उम्मीदवारों को क्लीनचिट देते हुए आप के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी उन्हें 72 घंटे तक संदेह के घेरे में रखने के लिए उनसे माफी मांगती है. यादव ने आप के अन्य नेताओं मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के साथ कहा कि आप को अपने उम्मीदवारों पर गर्व है जो पोर्टल मीडिया सरकार के स्टिंग ऑपरेशन में पाक-साफ साबित हुए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘सीडी की जांच करने पर हम कह सकते हैं कि हमारे सभी उम्मीदवार पाक-साफ साबित हुए हैं और इस तरह के उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर हम काफी गौरवान्वित महसूस करते हैं.’’