जापान में एक आंदोलन बन गया है ‘मेक इन इंडिया” : मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ जापान में एक आंदोलन बन गया है और उसने इसके लिए करीब 12 अरब डॉलर की राशि निर्धारित की है. उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम केवल भारत ही नहीं बल्कि जापान में भी ‘मिशन मोड’ में आगे बढ रही है. […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ जापान में एक आंदोलन बन गया है और उसने इसके लिए करीब 12 अरब डॉलर की राशि निर्धारित की है. उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम केवल भारत ही नहीं बल्कि जापान में भी ‘मिशन मोड’ में आगे बढ रही है.
मोदी ने भारत-जापान व्यापारी नेता मंच को संबोधित करते हुए आज कहा, ‘जापान में आज एक ‘मेक इन इंडिया’ आंदोलन है. मुझे बताया गया है कि इसके लिए 11 से 12 अरब डॉलर की राशि निर्धारित की गई है. यह स्पष्ट रुप से बताता है कि दोनों देश आगे बढ सकते हैं.’
मोदी ने कहा कि जापान पहली बार भारत से कारें आयात करेगा. उन्होंने कहा, ‘मारुति (सुजुकी) यहां निर्माण करेगी… जापानी कंपनी यहां निर्माण करेगी और जापान में इसका निर्यात करेगी.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जापान को केवल उच्च गति की रेलगाडियों के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि ‘उच्च गति के विकास’ के क्षेत्र में भी एक साथ आगे बढना चाहिए.
उन्होंने जापान की अपनी पिछली यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जापान ने 35 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी.