Loading election data...

दिल्‍ली : स्कूल जा रही छात्रा के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, 5 गिरफ्तार

नयी दिल्‍ली: देश की राजधानी में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ वदुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के डिचांव गांव से प्रकाश में आया है. जहां स्कूल जारहीएक चौदह वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया.बादमें एक कार में छह युवकों नेउसकेसाथ सामूहिकदुष्कर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 1:42 PM

नयी दिल्‍ली: देश की राजधानी में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ वदुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के डिचांव गांव से प्रकाश में आया है. जहां स्कूल जारहीएक चौदह वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया.बादमें एक कार में छह युवकों नेउसकेसाथ सामूहिकदुष्कर्म किया. इनमें से एक उसका पड़ोसीबतायाजा रहा है. पुलिसने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तारकर लिया है. जबकि एक आरोपी अबभी फरारहै.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) पुष्पेंद्र कुमार नेबताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके नाम राहुल (19), सूरज (19), संदीप (21), रमेश (27) और नरेंदर (20) हैं. इनका एक साथी 23 वर्षीय अमन फरार है. पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार सवेरे साढ़े सात बजे के आसपास की है. पश्चिमी दिल्ली के जल विहार इलाके में रहने वाली छात्रा अपने स्कूल जा रही थी. तभी उसके घर के पास से इन युवकों ने कथित तौर पर एक सफेद टाटा सूमो में उसे जबरदस्ती बिठा लिया.

पुलिसकेमुताबिक पीड़िता राहुल को जानती हैऔरवह उसका पड़ोसी है. लेकिन वह अन्य लोगों को नहीं पहचान सकी. हालांकि येसभी भी उसी इलाके के निवासी हैं.पुलिसकेअनुसार आरोपियों ने पीड़िता को नजफगढ़ के पास एक सुनसान इलाके में डिचांव गांव में ले गये और वहां पर कार के अंदर ही उसके साथ सभी नेदुष्कर्म किया. लड़कीके विरोधकरनेपर आराेपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

हालांकि डिचांव गांव में एक स्थानीय नागरिक ने आरोपियों को देख लिया और इसकी जानकारी एक पुलिसकर्मी को दी. बाद में पुलिसकी टीम ने लड़की को बचाया और पांच युवकों को काबू में कर लिया. लेकिन अमन पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गया. पुलिस ने उस वाहन को जब्त कर लिया है.पुलिसने मामला दर्जकरलियाहैऔर अमन को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version