किसानों के नेता शरद जोशी का निधन
पुणे: किसानों के जाने माने नेता और ‘शेतकरी संघटना’ के नेता और संस्थापक शरद जोशी का आयु संबंधी समस्याओं के कारण आज यहां निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. जोशी ने किसानों के हितों की खातिर संघर्ष करने के लिए 1979 में शेतकरी संघटना की शुरुआत की थी और वह प्याज की पैदावार […]
पुणे: किसानों के जाने माने नेता और ‘शेतकरी संघटना’ के नेता और संस्थापक शरद जोशी का आयु संबंधी समस्याओं के कारण आज यहां निधन हो गया.
वह 81 वर्ष के थे. जोशी ने किसानों के हितों की खातिर संघर्ष करने के लिए 1979 में शेतकरी संघटना की शुरुआत की थी और वह प्याज की पैदावार के लिए लाभकारी कीमतों की मांग के लिए 1980 में प्याज उत्पादकों के एक आंदोलन से सुर्खियों में आए थे. वह 2004 से 2010 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे. जोशी के परिवार में दो बेटियां हैं जो विदेश में रहती हैं