बेंगलुरु : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज कहा कि वह ‘‘सही पार्टी’ में हैं और भाजपा एवं वामदलों सहित बडे राजनीतिक दलों में से उन्होंने कांग्रेस को चुना. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सेवा छोडने के बाद कई दलों ने उनसे पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कांग्रेस को चुना.
Advertisement
शशि थरूर का दावा, भाजपा व वामपंथियों ने भी दिया था शामिल होने का न्योता
बेंगलुरु : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज कहा कि वह ‘‘सही पार्टी’ में हैं और भाजपा एवं वामदलों सहित बडे राजनीतिक दलों में से उन्होंने कांग्रेस को चुना. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सेवा छोडने के बाद कई दलों ने उनसे पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कांग्रेस […]
थरूर से पूछा गया कि क्या वह ‘‘गलत पार्टी में सही व्यक्ति’ हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘… यह अक्सर पूछा जाता है और सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई उनसे यह सवाल करता है. मैं आपको बताता हूं कि जब मैंने संयुक्त राष्ट्र छोडने का निर्णय किया था, वास्तव में महासचिव पद की दौड से हटने के तुरंत बाद तो यह सच है कि इस देश की हर बडी राजनीतिक पार्टी ने मुझसे संपर्क किया.’
थरूर ने दावा किया, ‘‘वाजपेयी सरकार में भाजपा के एक पूर्व मंत्री ने मुझसे संपर्क किया जो न्यूयॉर्क में मुझसे मेरे कार्यालय में मिलने आए थे. त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) में वामपंथी दल से जुडे एक व्यक्ति ने संपर्क किया और मेरी पार्टी ने भी मुझसे संपर्क किया जो मेरी अपनी पार्टी बन गयी.’ वह 2009 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु के पहले वैश्विक एलुमनाई सम्मेलन में ‘इंडिया इन टुडेज नेटवर्क्ड वर्ल्ड’ विषय पर बोलने के बाद वह सवालों का जवाब दे रहे थे.
थरूरने कहा कि एक लेखक के तौर पर उन्होंने सभी पार्टियों पर समान रूप से हमला बोला है और वह आपातकाल, 1984 के सिख विरोधी दंगे, बाबरी मस्जिद विध्वंस और हिंदुत्व की राजनीति के उभरने के घोर आलोचक रहे हैं.थरूरने कहा कि 2009 और 2014 की कांग्रेस निश्चितरूपसे 1977 की कांग्रेस नहीं है जिसे ‘‘मैं वोट नहीं देता .’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement