तेजपाल ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की
नयी दिल्ली : तहलका के संपादक तरण तेजपाल ने उनके खिलाफ गोवा में दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत के लिए आज दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. न्यायमूर्ति जी एस सिस्तानी के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ताओं के टी एस तुलसी और गीता लूथरा ने इस याचिका का उल्लेख किया। तेजपाल की अग्रिम जमानत […]
नयी दिल्ली : तहलका के संपादक तरण तेजपाल ने उनके खिलाफ गोवा में दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत के लिए आज दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की.
न्यायमूर्ति जी एस सिस्तानी के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ताओं के टी एस तुलसी और गीता लूथरा ने इस याचिका का उल्लेख किया। तेजपाल की अग्रिम जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी.
वकील संदीप कपूर के जरिये दायर याचिका में तेजपाल ने गोवा में उपयुक्त अदालत में पहुंचने तक उन्हें अदालत से संरक्षण देने का भी अनुरोध किया है.यौन उत्पीड़न की यह कथित घटना इस माह की शुरआत में गोवा के एक पांच सितारा होटल की एक लिफ्ट में हुई थी.
गोवा पुलिस ने 22 नवंबर को तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376, 376 :2::के: और 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.