एसबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में उप प्रबंध निदेशक को छुट्टी पर भेजा
मुंबई : एसबीआई ने आज कहा कि उसने अपने उप प्रबंध निदेशक श्यामल आचार्य के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच करने के लिए दो प्रबंध निदेशकों की आंतरिक समिति का गठन किया है. साथ ही अधिकारी के घर की सीबीआई द्वारा की गई तलाशी के बाद उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कह […]
मुंबई : एसबीआई ने आज कहा कि उसने अपने उप प्रबंध निदेशक श्यामल आचार्य के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच करने के लिए दो प्रबंध निदेशकों की आंतरिक समिति का गठन किया है. साथ ही अधिकारी के घर की सीबीआई द्वारा की गई तलाशी के बाद उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कह दिया गया है.
भारतीय स्टेट बैंक :एसबीआई: ने एक बयान में कहा ‘‘हमें केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सूचित किया है कि उप प्रबंध निदेशक और हमारे बैंक के समूह कार्यकारी :मध्यम आकार के कार्पोरेट समूह: की जांच की जा रही है. आचार्य को छुट्टी पर जाने के लिए कह दिया गया.’’ बयान में कहा गया ‘‘हमने इस मामले की आंतरिक जांच के लिए दो वरिष्ठ प्रबंध निदेशकों वाली समिति भी बनाई है.’’
हालांकि बयान में जांच समिति के प्रबंध निदेशकों का नाम नहीं है लेकिन समझा जाता है कि इसमें प्रबंध निदेशक व अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग के समूह कार्यकारी हेमंत जी कांट्रैक्टर और ए कृष्ण कुमार शामिल हैं जो प्रबंध निदेशक व राष्ट्रीय बैंकिंग के समूह कार्यकारी हैं.