सात फेरे लेने के पहले दूल्हे ने किया मतदान

बैतूल : बैतूल विधानसभा क्षेत्र के बाजपुर मतदान केंद्र में एक दूल्हे ने सात फेरे लेने के पूर्व मतदान किया.उमरी ग्राम निवासी राजाराम भुसारे ने बताया कि लगभग 25 किलोमीटर दूर देवगांव(आमला )में आज उसकी शादी है, परन्तु बारात निकलने के पूर्व उसने बाजपुर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2013 1:25 PM

बैतूल : बैतूल विधानसभा क्षेत्र के बाजपुर मतदान केंद्र में एक दूल्हे ने सात फेरे लेने के पूर्व मतदान किया.उमरी ग्राम निवासी राजाराम भुसारे ने बताया कि लगभग 25 किलोमीटर दूर देवगांव(आमला )में आज उसकी शादी है, परन्तु बारात निकलने के पूर्व उसने बाजपुर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

Next Article

Exit mobile version