12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शकूर बस्ती: अतिक्रमण हटाने से बच्चे की मौत, केजरीवाल ने की फौरी कार्रवाई

नयी दिल्ली : दिल्ली के शकूर बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंचे रेलवे कर्मचारियों की कार्रवाई में एक बच्चे की मौत हो जाने से राजनीति गर्म हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो एसडीएम समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया साथ ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के शकूर बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंचे रेलवे कर्मचारियों की कार्रवाई में एक बच्चे की मौत हो जाने से राजनीति गर्म हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो एसडीएम समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया साथ ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु से फोन पर बात करके अपनी नाराजगी जाहिर की.

केजरीवाल ने इस संबंध में ट्विटर के माध्‍यम से जानकारी दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि रेल मंत्री को खुद इस कार्रवाई की जानकारी नहीं थी. वो भी इस घटना से सदमे में हैं. बीती देर रात केजरीवाल और दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने इलाक़े का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया और लोगों का दर्द साझा किया.

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि इतनी सर्दी में आज रेलवे वालों ने 500 झुग्गियाँ तोड़ दी जिसमे एक बच्चे की मौत हो गयी है. भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. वहां के एसडीएम को हमने उन लोगों के लिए खाने और रहने का इंतज़ाम करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने भी कोई इंतजाम नहीं किया. इस अनदेखी पर हमने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है.

उन्होंने ट्वीट किया कि सभी अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर इंतज़ाम करने को कहा गया है। मैं खुद भी वहां जाकर लोगों से मिल रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें