दिल्ली सरकार 10 हजार नये ऑटो को परमिट करेगी जारी

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दिल्ली सरकार इस महीने के आखिर तक 10,000 नये ऑटो रिक्शों को परमिट जारी करेगी. यह एक जनवरी से लागू होने वाली वाहनों के लिए सम विषम योजना से पहले हो रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार पहले ही सम विषम फॉर्मूले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 12:02 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दिल्ली सरकार इस महीने के आखिर तक 10,000 नये ऑटो रिक्शों को परमिट जारी करेगी. यह एक जनवरी से लागू होने वाली वाहनों के लिए सम विषम योजना से पहले हो रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार पहले ही सम विषम फॉर्मूले के 15 दिन के परीक्षण के दौरान मुसाफिरों को सुविधा देने के लिए सडकों को 6,000 अतिरिक्त बसों को उतारने का एलान कर चुकी है. परिवहन विभाग के मुताबिक, राजधानी में फिलहाल 80,000 ऑटो चल रहे हैं और नए ऑटो यात्रियों की बढती संख्या का भार सहने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

विभाग के शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘ सम विषम योजना को देखते हुए, सरकार ने 10,000 नए ऑटो रिक्शाओं को परमिट जारी करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है और इस महीने के अंत तक परिहवन विभाग इन्हें जारी कर देगा।” विभाग ने ऑटो चलाने के वास्ते परमिट जारी करने के लिए कई शतेंर् लगाई हैं जिनके तहत ऑटो में इलेक्ट्रॉनिक किराया मीटर लगा हो और साथ ही में जीपीएस (ग्लोबल पॉजिशिनिंग सिस्टम) सहित अन्य चीजें हों.

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में मुसाफिरों को अंतिम स्थल तक पहुंच मुहैया कराने की सरकार की योजना के तहत 10,000 नए परमिट सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाएंगे जिसे सम विषम फॉर्मूले से पहले बढाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि ऑटो रिक्शाओं को दोहरी पाली में चलाने की इजाजत देने के लिए अगले हफ्ते तक अधिसूचना जारी कर देंगे. इसके तहत ऑटो के मालिकों को यह अधिकार होगा कि वे अपने ऑटों को पाली के आधार पर ऐसे चालाकों को किराये पर दे सकेंगे जिनके पास वैध लाइसेंस हो.

आप सरकार महत्वाकांक्षी सम-विषम योजना को कामयाब बनाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री और उनके मंत्री सम-विषम योजना का पालन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version