नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 70 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा.
उप चुनाव आयुक्त सुधीर त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं को बताया, 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज हुए मतदान का आंकड़ा 70 फीसदी से उपर रहने की संभावना है जो कि राज्य का अब तक का सबसे ज्यादा मतदान होगा. उन्होंने बताया कि मतदान की समाप्ति के बाद भी अनेक मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए लंबी कतारें लगी थी और अब तक प्राप्त सूचना के मुताबिक मतदान का प्रतिशत 70 फीसदी से ज्यादा रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में 69 दशमलव 28 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2003 के चुनाव में 67 दशमलव 23 फीसदी वोट डाले गये थे.उपचुनाव आयुक्त ने बताया कि मध्यप्रदेश में 51 जिलों के चार करोड़ 66 लाख मतदाताओं के लिए कुल 53 हजार 946 मतदान केंद्र बनाये गये थे जिनमें 14950 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया था.
राज्य में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कुल 3.65 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया था, जबकि सुरक्षा के लिए पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों की 552 कंपनियां तैनात की गई थीं. उन्होंने बताया कि आज के मतदान के साथ 1092 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2583 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया. इनमें 200 महिलायें शामिल हैं. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
त्रिपाठी ने बताया कि राज्य के भिण्ड और मुरैना क्षेत्र में मतदान के दौरान कुछ छिटपुट घटनाओं की सूचना है. भिण्ड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोली चलने की घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. इसी मतदान केंद्र और मतदान केंद्र क्रमांक 189 पर ईवीएम तोड़े जाने की भी घटना हुई, लेकिन कुछ देर बाद मशीन बदलकर मतदान को जारी रखा गया है और मतदान पर इसका असर नहीं पड़ा. उन्होंने बताया कि धार जिले के मनावर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रंजना बघेल के खिलाफ मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि चुनाव में अवैध धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाये गये अभियान के दौरान सात करोड़ रुपये से ज्यादा की नगदी जब्त की गई. इसके अलावा तीन लाख लीटर से ज्यादा शराब और 12 किलोग्राम नशीले पदार्थ और दवायें जब्त की गई. पेड न्यूज के 95 मामले दर्ज किये गये.