जलवायु न्याय की जीत,न कोई जीता, न कोई हारा : नरेंद्र मोदी
नयी दिल्ली : पेरिस में कल रात जलवायु परिवर्तन पर हुए ऐतिहासिक समझौते को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलवायु न्याय की जीत बताया और कहा कि इसके परिणामस्वरुप न कोई जीता और न कोई हारा. प्रधानमंत्री ने कांफ्रेंस आफ पार्टीज सीओपी 21 में चुनौतियों से उबरते हुए समझौते के स्तर तक पहुंचने में प्रत्येक […]
नयी दिल्ली : पेरिस में कल रात जलवायु परिवर्तन पर हुए ऐतिहासिक समझौते को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलवायु न्याय की जीत बताया और कहा कि इसके परिणामस्वरुप न कोई जीता और न कोई हारा. प्रधानमंत्री ने कांफ्रेंस आफ पार्टीज सीओपी 21 में चुनौतियों से उबरते हुए समझौते के स्तर तक पहुंचने में प्रत्येक देश के योगदान की सराहना की. मोदी ने कहा कि इस बारे में हुई चर्चा जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में विश्व नेताओं की सामूहिक बुद्धिमता को प्रदर्शित करती है.
मोदी ने ट्विट कियाकि पेरिस समझौते के परिणामस्वरुप न कोई हारा और न कोई जीता. जलवायु न्याय की जीत हुई और हम सब हरित भविष्य की दिशा में काम करेंगे. मोदी कानून रुप से बाध्यकारी उस समझौते पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें ग्लोबल वार्मिंग की सीमा को 2 डिग्री सेल्सियस करने और विकासशील देशों की मदद के लिए 2020 से विकसित देशों द्वारा प्रति वर्ष 100 अरब डालर देने की प्रतिबद्धता व्यक्त करना शामिल है.
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्विट में कहाकि जलवायु परिवर्तन एक चुनौती बनी हुई है लेकिन पेरिस समझौता यह प्रदर्शित करता है कि कैसे प्रत्येक देश इस चुनौती से निपटने में एकजुट हुए और समाधान की दिशा में बढे. उन्होंने कहा कि सीओपी 21 में चर्चाएं और पेरिस समझौता जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में विश्व नेताओं की सामूहिक बुद्धिमता को प्रदर्शित करता है. उल्लेखनीय है कि कई दिनों के व्यापक विचार विमर्श के बाद 195 देशों ने इस विषय पर ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किया. इससे पहले 31 पन्नों के दस्तावेज को अंतिम रुप दिया गया. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन करके यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को इसके लिए धन्यवाद दिया.