भारतीय रेल और आम आदमी पार्टी में तनातनी

नयी दिल्ली : आप ने आज शकूर बस्ती इलाके में एक बच्ची की मौत के बाद रेलवे की आज आलोचना की और तोड़फोड़ अभियान के समय पर सवाल उठाया है जिसने ठंड के दिन में अनेक लोगों को बेघर-बार कर दिया. सत्तारुढ पार्टी ने अभियान को अचानक कार्रवाई करार दिया और कहा कि पूर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 2:32 PM

नयी दिल्ली : आप ने आज शकूर बस्ती इलाके में एक बच्ची की मौत के बाद रेलवे की आज आलोचना की और तोड़फोड़ अभियान के समय पर सवाल उठाया है जिसने ठंड के दिन में अनेक लोगों को बेघर-बार कर दिया. सत्तारुढ पार्टी ने अभियान को अचानक कार्रवाई करार दिया और कहा कि पूर्व में भी रेलवे ने इस तरह के अभियानों की योजना बनायी थी लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य सरकार के हस्तक्षेप के चलते पूरी नहीं हो सकी.

दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने सवाल उठाया कि उन्होंने यहां से लोगों को हटाने के लिए इन मौसम को क्यों चुना इस सर्दी के मौसम के दौरान, देश में क्या आपात स्थिति आ गयी थी जिसने उन्हें यह झुग्गी तोड़ने के लिएप्रेरित किया? उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने तीन-चार बार अभियान की योजना बनायी लेकिन मुख्यमंत्री और मेरे हस्तक्षेप के कारण वह इसे अंजाम नहीं दे सके. लेकिन कल वे अधिक बल और अचानक पहुंचे, झुग्ग्यिों को तोड़ दिया. अब इस सर्दी में लोग कहां जाएं. वरिष्ठ पार्टी नेता संजय सिंह ने भी इसी तरह का आरोप लगाया है और कहा है कि अतीत में दिये गये अदालत के आदेशों के तहत रेलवे को लोगों के पुनर्वास के लिए प्रबंध करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि एक निश्चित समय सीमा के भीतर संबंधित स्थान पर रहने वाले लोगों को अगर हटाया जा रहा है तो अदालत के आदेशों के तहत पहले उनके पुनर्वास के लिए प्रबंध किया जाना चाहिए. आप इस तरह से लोगों को बेघर नहीं रख सकते. सिंह ने कहा कि निश्चित रुप से, केंद्र को विचार करना चाहिए कि कहां इस तरह का अभियान चलाया जाना चाहिए. अगर आप रात के दौरान घरों कीतोड़फोड़ करते हैं तो लोग मरेंगे. पश्चिम दिल्ली के शकूर बस्ती में रेलवे के अतिक्रमण हटाने के एक अभियान में एक बच्ची की मौत पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version