हेराल्ड मामले में गांधी परिवार ने एक पैसा नहीं लिया: दिग्विजय
इंदौर : नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपों से घिरी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि इस प्रकरण में नेहरु गांधी परिवार ने एक पैसे का भी फायदा नहीं लिया है. भाजपा नेता आज जिस तरह सोनिया और राहुल को बदनाम […]
इंदौर : नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपों से घिरी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि इस प्रकरण में नेहरु गांधी परिवार ने एक पैसे का भी फायदा नहीं लिया है. भाजपा नेता आज जिस तरह सोनिया और राहुल को बदनाम करने का इरादा रखते हैं, इसी तरह एक जमाने में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भी बदनाम करने की कोशिश की गयी थी. उन्होंने मीडिया पर नेशनल हेराल्ड मामले को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि ‘इस प्रकरण में सोनिया और राहुल के खिलाफ कोई तथ्य नहीं है.
कांग्रेस महासचिव ने यह दावा भी किया कि नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संपत्तियों पर किसी का निजी स्वामित्व नहीं है, बल्कि ये संपत्तियां जनहित की हैं. राज्यसभा सांसद ने भाजपा के इस आरोप को खारिज किया कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर संसद में कांग्रेस के पैदा किये गतिरोध के कारण जीएसटी विधेयक पारित नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जीएसटी विधेयक में हमारे सुझावों के मुताबिक संशोधन करती है, तो यह विधेयक संसद में पारित हो जायेगा. दिग्विजय ने भाजपा पर जीएसटी विधेयक को लेकर यूटर्न लेेने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ही वर्ष 2007 में जीएसटी विधेयक लेकर आयी थी. भाजपा ने वर्ष 2014 तक इस विधेयक का विरोध किया था. खुद नरेंद्र मोदी ने कई बार इस विधेयक का विरोध किया था.