प्रदूषण रोकने के लिए सांसदों को मिलेगा दो बैट्री चालित बसें

नयी दिल्ली: प्रदूषण पर बढती चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजली से चलने वाली दो बसें सांसदों के लिये प्रदान करेंगे. इससे राष्ट्रीय राजधानी में बढते प्रदूषण से निपटने में उन्हें अपनी भूमिका निभाने में मदद मिलेगी.सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो प्रधानमंत्री 21 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 5:51 PM

नयी दिल्ली: प्रदूषण पर बढती चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजली से चलने वाली दो बसें सांसदों के लिये प्रदान करेंगे. इससे राष्ट्रीय राजधानी में बढते प्रदूषण से निपटने में उन्हें अपनी भूमिका निभाने में मदद मिलेगी.सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो प्रधानमंत्री 21 दिसंबर को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को दो इलेक्ट्रिक बसें प्रदान करेंगे.’ उन्होंने कहा कि लिथियम-आयन-चालित बसें उसी बैटरी से चलेंगी जिसका उपयोग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) उपग्रहों में करता है.

गडकरी ने कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों ने मंत्रालय अन्य इकाइयों के साथ सहयोग कर बैटरी का विकास किया है जिसकी लागत 5.0 लाख रुपये है. वहीं इस प्रकार के आयातित बैटरी की कीमत 55 लाख रुपये है.उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के अनुरुप है. ऐसे वाहनों को वाणिज्यिक रुप दिया जाएगा और पेंटेट पंजीकृत कराये जाएंगे.
मंत्री ने कहा, ‘‘पायलट परियोजनाओं के तहत शुरु में हमारी दिल्ली में ऐसी 15 बसें चलाने की योजना है और इसे अन्य जगहों पर भी चलाया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक मुद्दा है जिससे सरकार काफी चिंतित है और मंत्रालय दिल्ली से संबंधित ऐसे सभी मुद्दों के दो साल के भीतर समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है.
गडकरी ने जोर देकर कहा कि इसके पीछे मकसद पूरे देश में प्रदूषण को कम करना है न कि केवल दिल्ली में. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी डीजल पर चलने वाली 1.5 लाख बसों को इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना है.’ नागपुर में बायो-सीएनजी बनाने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा

Next Article

Exit mobile version