चक्रवात लहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

भुवनेश्वर : हाल में चक्रवात फेलिन का सामना करने वाले ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों को फिर से अलर्ट किया गया है क्योंकि अब वहां एक और चक्रवात लहर के पहुंचने की संभावना है. राज्य सरकार ने जिलों खासकर 10 दक्षिणी तथा तटीय जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा है क्योंकि चक्रवात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2013 9:41 PM

भुवनेश्वर : हाल में चक्रवात फेलिन का सामना करने वाले ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों को फिर से अलर्ट किया गया है क्योंकि अब वहां एक और चक्रवात लहर के पहुंचने की संभावना है.

राज्य सरकार ने जिलों खासकर 10 दक्षिणी तथा तटीय जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा है क्योंकि चक्रवात के 28 नवंबर को दोपहर के करीब कलिंगपत्तनम और मछलीपत्तनम के बीच तट पर पहुंचने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात फिलहाल गोपालपुर के दक्षिण. पूर्व में करीब एक हजार किलोमीटर की दूरी पर है. विशेष राहत आयुक्त पीके महापात्र ने संवाददाताओं से कहा कि हमने दक्षिणी एवं तटीय क्षेत्र के 10 जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट किया है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. हालांकि उन्होंने कहा कि चक्रवात का ओडिशा और आंध्र प्रदेश में असर कम रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, तीन तटीय जिले केंद्रपाड़ा, पुरी और जगतसिंहपुर चक्रवात से प्रभावित हो सकते हैं जबकि गंजाम, गजपति, कोरापुट, मल्कानगिरि, नबरनपुर और रायगढ़ा जैसे दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

महापात्र ने कहा कि हमने जिला कलेक्टरों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि चक्रवात के आने से पहले मंडियों में धान और अन्य खाद्यान्नों को रखने की तैयारी होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version