केजरीवाल आज चुनाव आयोग को नोटिस का जवाब देंगे

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आज चुनाव आयोग के सामने आचार संहिता मामले में जवाब देना है. केजरीवाल को चुनाव आयोग की ओर से आचार सुहिता उल्‍लंघन मामले में नोटिस जारी किया था. इससे पहले केजरीवाल ने आयोग से दो दिनों का समय मांगा था.आयोग ने दो और विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 12:33 AM

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आज चुनाव आयोग के सामने आचार संहिता मामले में जवाब देना है. केजरीवाल को चुनाव आयोग की ओर से आचार सुहिता उल्‍लंघन मामले में नोटिस जारी किया था. इससे पहले केजरीवाल ने आयोग से दो दिनों का समय मांगा था.

आयोग ने दो और विधानसभा सीटों की मतदाता सूची में उनका नाम होने के आरोपों की जांच शुरु कर दी है.

चुनाव आयोग ने धार्मिक आधार पर मुसलमानों से आप के पक्ष में वोट करने की अपील करने के लिए उन्हें 20 नवम्बर को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन का नोटिस जारी किया था और उनसे आज सुबह तक अपना जवाब देने को कहा था चुनाव आयोग के पत्र में कह गया है ‘‘आयोग ने आपको 20 नवंबर को दिए गए नोटिस का जवाब देने के लिए और समय देने के आपके आग्रह पर विचार किया है.

आयोग ने आपको जवाब देने के लिए समय देने का फैसला किया है. आपसे अनुरोध है कि आप 27 नवंबर 2013 को सुबह 11 बजे तक इस नोटिस का जवाब दे दें.’’केजरीवाल के खिलाफ शुरु की गई जांच के सिलसिले में दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी ने निर्वाचन अधिकारियों को दो दिन में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने कहा ‘‘हालांकि हमें कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन मीडिया की खबरों पर संज्ञान लेते हुए हमने नयी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारियों को केजरीवाल द्वारा भरे गये मतदाता सूची पत्र को जांचने के लिए कहा है. उनसे 48 घंटे के अंदर एक रिपोर्ट देने को कहा गया है.’’उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जिस नोटिस का जवाब देने के लिए केजरीवाल को दो दिन का समय और दिया गया है उस नोटिस में कहा गया था, ‘‘आयोग को पहली नजर में लगता है कि (मुस्लिमों से वोट मांगने वाले) पर्चे बांटकर आपने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है.’’ केजरीवाल ने आज आयोग को भेजे पत्र में नोटिस का जवाब देने के लिए दो दिन का और समय दिये जाने का अनुरोध किया था.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आयोग ने यह नोटिस जारी किया था. हरीश ने केजरीवाल द्वारा मुस्लिम मतदाताओं से अपील वाले पर्चे बांटे जाने पर आपत्ति जताई थी.

चुनाव आयोग ने इन पर्चों’ के आपत्तिजनक भाग का जिक्र नोटिस में भी किया है जिसमें आप ने कथित रुप से कहा है कि दिल्ली के मुस्लिमों को आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी का समर्थन करना चाहिए.

पर्चे में कहा गया कि हम (आप) सत्ता या धन के लिए मत नहीं मांग रहे हैं बल्कि व्यवस्था से भ्रष्टाचार खत्म करने तथा भ्रष्टाचार मुक्त ऐसे भारत का निर्माण करने के लिए ऐसा कर रहे हैं जहां सभी धर्मों’ के लोग शांति से जीवन जी सकें.

इसमें कहा गया कि हम दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं से स्वच्छ राजनीति के हमारे प्रयासों का समर्थन करने और किसी के जाल में नहीं फंसने की अपील करते हैं. आचार संहिता धर्म या जाति के नाम पर किसी चुनाव से पहले इस तरह की अपील पर रोक लगाती है. इसमें कहा जाता है कि मस्जिदों, गिरिजाघरों, मंदिरों या अन्य धर्मस्थलों का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version