17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई हमले में कयामत तक आरोप साबित नहीं कर पाएगा भारत : हाफिज

नयी दिल्‍ली : मुंबई हमले का मास्‍टर माइंड हाफिज सईद ने आज सोशल मीडिया के जरिये भारत को धमकी दी है. हाफिज ने कहा, मुंबई हमले मामले में भारत कयामत तक भी उसके खिलाफ आरोप साबित नहीं कर पायेगा. हाफिज ने अपने ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने भारत विरोधी बात […]

नयी दिल्‍ली : मुंबई हमले का मास्‍टर माइंड हाफिज सईद ने आज सोशल मीडिया के जरिये भारत को धमकी दी है. हाफिज ने कहा, मुंबई हमले मामले में भारत कयामत तक भी उसके खिलाफ आरोप साबित नहीं कर पायेगा. हाफिज ने अपने ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने भारत विरोधी बात कही. उसने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के पाकिस्‍तान दौरे पर भी हमला किया.

https://twitter.com/HafizSaeedJUD01/status/676006452704727040
https://twitter.com/HafizSaeedJUD01/status/676012101371084800

वीडियो में हाफिज ने कहा, सुषमा स्‍वराज को तो हमारी सरकार ने कुछ जवाब नहीं दिया, चुप्‍प रही, लेकिन मैं सुषमा को जवाब देता हूं. कहा, ओ सुन, तुम मुंबई अटैक को सात साल हो गए साबित नहीं कर सके, इंशा अल्लाह कयामत तक साबित नहीं कर सकते. आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज इससे पहले भी कई बार भारत विरोधी बयान दे चुका है. गौरतलब हो कि मुंबई में हुए आतंकी हमले में हाफिज मोस्‍ट वांटेड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें