अपने 60 वें जन्मदिन पर भावुक हो उठे पर्रिकर, पत्नी को किया याद

पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने 60 वें जन्म दिन पर आज अपनी पत्नी मेधा को याद किया. पर्रिकर के पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही समय पहले मेधा की बीमारी के चलते 2001 में मृत्यु हो गई थी. रक्षा मंत्री ने हिन्दी गीत ‘जब तुम होगे 60 साल के’ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 10:22 PM

पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने 60 वें जन्म दिन पर आज अपनी पत्नी मेधा को याद किया. पर्रिकर के पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही समय पहले मेधा की बीमारी के चलते 2001 में मृत्यु हो गई थी. रक्षा मंत्री ने हिन्दी गीत ‘जब तुम होगे 60 साल के’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जो आज 55 की होती वह (मेधा) मुझे 40 साल में ही छोड गईं.’ उनके 60 वें जन्मदिन को मनाने के लिए यहां एक समारोह का आयेाजन किया गया.

इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह,पथ-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि "मैंने देखा है कि लोग चुनाव जीतने के लिए विकास की चिंता नहीं करते सिर्फ कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सोचते है, लेकिन मनोहर पर्रिकर ने विकास और कल्याणकारी योजनाओं में संतुलन बैठाया था.

Next Article

Exit mobile version