शीत लहर की चपेट में दिल्ली
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी आज शीतलहर की चपेट में है. सोमवार को यहां का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. रविवार को अधितम तापमान इस मौसम के औसत से सात डिग्री नीचे 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसारसोमवार कोन्यूनतम तापमान […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी आज शीतलहर की चपेट में है. सोमवार को यहां का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. रविवार को अधितम तापमान इस मौसम के औसत से सात डिग्री नीचे 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसारसोमवार कोन्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री सेल्सियस नीचे था. आर्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गई.
अधिकारियों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि सोमवार को मुख्यत: आसमान साफ रहेगा और सुबह दृश्यता 2,000 मीटर रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह हल्के से लेकर मध्यम स्तर तक का कोहरा रह सकता है.”