राहुल गांधी ने लिट्टी-चोखा का लुत्फ उठाया, सेल्फी भी ली

नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार की दोपहर बाद कुछ समय रेहड़ी, पटरी वालों के साथ बिताया और उनकी तरफ से आयोजित फूड फेस्टिवल में उन्होंने बिहार के मशहूर व्यंजन लिट्टी-चोखा का स्वाद लिया. बाद में उन्होंने ट्विटर पर लिखा, एनएएसवीआइ की तरफ से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्ट्रीट फूड फेस्टिवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 8:56 AM

नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार की दोपहर बाद कुछ समय रेहड़ी, पटरी वालों के साथ बिताया और उनकी तरफ से आयोजित फूड फेस्टिवल में उन्होंने बिहार के मशहूर व्यंजन लिट्टी-चोखा का स्वाद लिया. बाद में उन्होंने ट्विटर पर लिखा, एनएएसवीआइ की तरफ से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में जायकेदार व्यंजनों का आनंद लिया.

राहुल गांधी ने एनएएसवीआइ नेशनल स्टरीट फूड फेस्टिवल 2015 में रेहडी-पटरी वालों और उनके परिजनों सेभी खुलकर मिले. इस दौरान उनमें से कुछ ने कांग्रेस नेता के साथ सेल्फी भी ली. दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने कहा कि पार्टी लंबे समय से रेहडी-पटरी वालों के लिए लडाई लड़ रही है. माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने रेहडी-पटरी वालों द्वारा सड़कों के किनारे खाना पकाने पर रोक लगाने के लिए एक आदेश दिया है. कांग्रेस इस फैसले का विरोध करती है. अगर रेहडी-पटरी वाले स्वच्छता बनाए रखते हैं तो सड़क के किनारे भोज्य पदार्थ पकाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

वहीं, एनएएसवीआइ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद सिंह ने कहा कि इस उत्सव में 500 स्टरीट वेंडर भाग ले रहे हैं. यह रेहडी-पटरी वालाें के लिए एक अवसर है जहां वह स्वच्छ खाना मुहैया कराने की अपनी योग्यता दिखा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version