फिर चर्चे में दिग्विजय सिंह और अमृता राय की तस्वीर
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और टीवी पत्रकार अमृता राय के शादी के पहले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही आ चुकीं हैं लेकिन शादी के बाद दोनों किसी कार्यक्रम में पहली बार साथ नजर आए. रविवार को इंदौर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय और अमृता एक मंच पर साथ […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और टीवी पत्रकार अमृता राय के शादी के पहले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही आ चुकीं हैं लेकिन शादी के बाद दोनों किसी कार्यक्रम में पहली बार साथ नजर आए. रविवार को इंदौर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय और अमृता एक मंच पर साथ दि खे जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है. दोनों ने अग्रवाल संगठन द्वारा नवनिर्वाचित सांसद कांतिलाल भूरिया के सम्मान समारोह में शिरकत की.
इसी साल हुई है शादी
दिग्विजय सिंह और अमृता राय ने इसी साल शादी की है. अमृता ने इसकी जानकारी 6 सितंबर को अपने फेसबुक वॉल पर दी थी. उन्होंने बताया था कि हिंदू रिति-रिवाज से हमने शादी कर ली है और अब दोनों पति-पत्नी हैं. दिग्विजय सिंह की पहली पत्नी आशा सिंह (58) का निधन 2013 में हुआ. वह लंबी बीमारी से ग्रसीत थीं.
सोशल मीडिया से हुआ था खुलासा
आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले अमृता और दिग्विजय सिंह की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं थीं जिसपर दोनों ने आपत्ति जतायी थी. हालांकि दोनों के संबंधों का खुलासा इन्हीं तस्वीरों के जरिये हुआ था. इन तस्वीरों से दिग्विजय सिंह ने इनकार नहीं किया था और कहा था कि वो वक्त आने पर शादी करेंगे.
पत्रकार हैं अमृता के पूर्व पति
अपने बेटे की शादी के कुछ महीने बाद ही दिग्विजय सिंह ने अमृता से शादी की. वहीं अमृता के पहले पति जाने-माने पत्रकार हैं. अमृता ने उनसे तलाक लेकर दिग्विजय से शादी की है.