शकूर बस्ती मामला : रेलमंत्री से बात करेंगे अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली : तोड़- फोड़ अभियान से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उन्होंने इस मामले पर बात करने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात का समय मांगा है.छह महीने की एक बच्ची की मौत के लिए तोड़- फोड़ अभियान को दोषी बताया जा रहा है. केजरीवाल ने ट्विटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:07 AM
नयी दिल्ली : तोड़- फोड़ अभियान से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उन्होंने इस मामले पर बात करने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात का समय मांगा है.छह महीने की एक बच्ची की मौत के लिए तोड़- फोड़ अभियान को दोषी बताया जा रहा है.
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी से मिलने का समय मांगा है.” अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच एक नवजात बच्ची की मौत पर फिर से टकराव पैदा हो गया है. बच्ची की मौत शकूर रेलवे कॉलोनी की एक बस्ती में हुई थी जहां कल रेल विभाग ने तोड़ फोड़ की थी.
आप सरकार ने तोड़ फोड़ के इस अभियान और छह माह की बच्ची की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराए जाने का आदेश दिया है जबकि रेल विभाग का कहना है कि इस घटना का ‘‘अतिक्रमण हटाने से कोई लेना देना नहीं है.” पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत तब दम घुटने से हुई जब कपड़ों का एक ढेर उसके ऊपर गिर गया. पुलिस के अनुसार बच्चे पर कपडों का ढेर तब गिरा जब उसके अभिभावक झुग्गी खाली करने की तैयारी कर रहे थे इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. केजरीवाल ने इस मामले पर बात करने के लिए कल रेल अधिकारियों से अपने आवास पर मुलाकात की लेकिन वह उनके जवाब से नाखुश थे.
सूत्रों ने कहा, ‘‘ रेल अधिकारियों से जब पूछा गया कि क्या यह आपातकालीन परियोजना थी तो वे इस बात का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए कि तोड फोड अभियान क्यों चलाया गया.” उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि तोड़ फोड़ से पूर्व पुनर्वास के उचित इंतजाम क्यों नहीं किये गये, रेल अधिकारियों ने कहा कि वे इसके बारे में अपने बोर्ड और मंत्रालय को सूचित करेंगे.
सूत्रों ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री रेल अधिकारियों के जवाब से खुश नहीं थे और वह रेल मंत्री के समक्ष यह मामला उठायेंगे”

Next Article

Exit mobile version