राहुल गांधी को हर मंदिर तक पहुंचायेंगे हम : संघ

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाया कि पिछले दिनों उन्हें असम में एक मंदिर में जाने से रोका गया. राहुल गांधी दो दिन पहले असम के दौरे पर गये थे. उन्होंने कहा कि बरपेटा 17 के एक मंदिर में वे प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन उन्हें जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:21 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाया कि पिछले दिनों उन्हें असम में एक मंदिर में जाने से रोका गया. राहुल गांधी दो दिन पहले असम के दौरे पर गये थे. उन्होंने कहा कि बरपेटा 17 के एक मंदिर में वे प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन उन्हें जाने से रोक दिया गया. उनको रोकना के लिए आरएसएस ने मंदिर के सामने महिलाओं को खड़ा कर दिया, ताकि मैं प्रवेश नहीं कर सकूं. उन्होंने सवाल उठाया कि वे कौन होते हैं मुझे मंदिर में जाने से रोकने वाले.

https://twitter.com/RSS_Org/status/676297808694009856

राहुल गांधी के इस आरोप को संघ ने झूठा बताया है. संघ ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि राहुल की बातों में सच्चाई नहीं है. वे संघ पर झूठा और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. वे देश के किस मंदिर में जाना चाहते हैं बता दे संघ के स्वयंसेवक सहयोग करेंगे.

मीडिया से बात करते हुएराहुल गांधीने कहा कि आज क्या हो रहा है पंजाब में निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है.उन्होंनेकेरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को आमंत्रित नहीं करने पर भी नाराजगी प्रकट की. राहुल गांधी ने कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री वहां की जनता का प्रतिनिधित्व करता है और अगर राज्य में किसी आयोजन में प्रधानमंत्री जा रहे हों और वहां के मुख्यमंत्री को नहीं आमंत्रित किया जाता है तो यह राज्य की जनता का अपमान है.

Next Article

Exit mobile version