अबोहर : पंजाब के अबोहर के दलितों की हत्या का मामला आज राज्यसभा में गूंजा जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां दलित समुदाय के दो लोगों के हाथ-पैर काटे जाने के बाद से स्थिति तनावपूर्ण हैं.
बताया जा रहा है कि घटना एक फार्महाउस में हुयी जो अकाली दल के एक नेता का है. इस मामले में पुलिस ने अकाली नेता शिवलाल डोडा और उनके भतीजे समेत 11 लोगों के ख़िलाफ़ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
खबरों की माने तो बलात्कार के आरोपी युवकों को समझौता करने के लिए फार्महाउस बुलाया गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला बोला और उनके हाथ-पांव तेज धार के हथियार से काट डाले जिससे एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि दूसरे की मौत अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.
इस घटना से अबोहर में आक्रोश का माहौल है. लोगों ने विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने शराब की दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया. लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.