शकूर बस्ती पहुंचे राहुल, कहा- संसद में उठाऊंगा मुद्दा, वापस जाओ के लगे नारे
नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के शकूर बस्ती में झुग्गियां तोड़ने के मामले को लेकर सियासीपाराचढ़ने लगाहै. इस मामले पर जहां एक तरफ दिल्लीकीआप सरकार और केंद्र के मोदी सरकार के बीच रेलवे की ओर से झुग्गियां तोड़ने तथा मौके पर एक बच्चे की मौत को लेकर नया टकराव उत्पन्नहोनेलगा है. वहीं,इनसबकेबीच कांग्रेसउपाध्यक्ष […]
नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के शकूर बस्ती में झुग्गियां तोड़ने के मामले को लेकर सियासीपाराचढ़ने लगाहै. इस मामले पर जहां एक तरफ दिल्लीकीआप सरकार और केंद्र के मोदी सरकार के बीच रेलवे की ओर से झुग्गियां तोड़ने तथा मौके पर एक बच्चे की मौत को लेकर नया टकराव उत्पन्नहोनेलगा है. वहीं,इनसबकेबीच कांग्रेसउपाध्यक्ष राहुल गांधी आज शकूर बस्ती पहुंचे और झुग्गियां ढहाए जाने से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बेघर लोगों को आश्वासनदियाऔर कहा, वह उनकी लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने झुग्गी निवासियों से कहा कि जब कभी भी एक झुग्गी को तोड़ा जाता है,मुझे बुलाईये, ऐसा नहीं होने देंगे.
राहुल का मोदीसरकार और केजरीवाल पर हमला
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रेलवे द्वारा झुग्गी बस्ती को तोड़े जाने और इसमें एक बच्ची की मौत को लेकर केंद्र और केजरीवाल सरकार पर हमला किया. उन्हाेंने कहा, हम आपकी मदद का प्रयास करेंगे. जैसा कि आप जानते हैं, हम सरकार में नहीं हैं. दिल्ली में आप की और केंद्र में भाजपा की सरकार है. लेकिन हम आपकी रक्षा का प्रयास करेंगे, हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे. राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर आप के विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल उठातेहुएपूछा कि शकूरबस्ती मामले को लेकरआप प्रदर्शन क्यों कर रही है.उन्होंने कहा कि आप की सरकार दिल्ली में है तो फिर वे क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं.
संसद में उठायेंगे मुद्दा
राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, जो हुआ है उसके लिए मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार जिम्मेदार हैं. लेकिन अब वे एक-दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं. इसके बजाय उन्हें विस्थापित और पुनर्वास के लिए लोगों की मदद करनी चाहिए.
वापस जाओ के लगे नारे
टीवी रिर्पोट्स के मुताबिक झुग्गियां ढहाने के चलते बेघर हुए लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी को नारेबाजी का सामना करना पड़ा. लोगों नेकांग्रेसउपाध्यक्ष का विरोध करते हुए राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए. रिर्पोट्स के मुताबिकनारेबाजीकरने लोगआप के कार्यकर्ताथे.
केजरीवाल बोले, आप बच्चे हैं
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अभी बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी को यह पता नहीं कि रेलवे केंद्र के अधीन है और शायद कांग्रेस ने उन्हें इस बारे में नहीं बताया है.
संसद भवन परिसर में धरना
उधर, सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद आम आदमी पार्टी ने लोकसभा में इस मुद्दे को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी राज्यसभा में इस मुद्दे को लेकर नोटिस दिया. इस मामले को लेकर आप औरटीएमसी के सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया.
रेलमंत्री की सफाई
इस मामले पर संसद में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बयान दिया. प्रभु ने कहा, अवैध कब्जा हटाने के दौरान बच्ची की मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में बस्ती से अवैध कब्जे को हटाने का काम किया गया. यह काम रेलवे के डेवलपमेंट के लिए किया गया है. अवैध कब्जा जमाने वालों को कई बार इस संबंध में नोटिस जारी किया जा चुका था. इसके बाद 10 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने एडवाइस जारी कर सिक्युरिटी देने की बात कही तभी बस्ती को हटाने का कार्य किया गया. यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगता है कि हमने गलत किया तो वे आकर बहस कर सकते हैं.
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
आप सरकार ने तोड़फोड़ अभियान और छह महीने की लड़की की मौत को लेकर मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है. हालांकि रेलवे ने कहा है कि इस घटना का अतिक्रमण हटाये जाने से कुछ लेना देना नहीं हैं.
रेलवे की सफाई
रेलवे ने कहा है कि शनिवार को दोपहर 12 बजे जिस समय तोड़फोड़ शुरू हुआ था बच्ची की मौत उससे दो घंटा पहले ही हो गयी थी. केजरीवाल ने रेलवे की निंदा की है और हटाये गये लोगों को खाना और आश्रय गृह के इंतजाम करने में असफल रहने पर दो सब डिविजनल मजिस्ट्रेटों और एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया है.
शुरुआती जांच
पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया कपड़े की गठरी लड़की पर गिर जाने से दम घुटने के कारण उस समय उसकी मौत हुई, जब उसके माता-पिता झुग्गी खाली करने की तैयारी कर रहे थे और इस सिलसिले में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
भगदड़ के कारण हुई बच्ची की मौत : पिता
इधर, मृत बच्ची के पिता ने कहा है कि भगदड़ के कारण हमारी बच्ची की मौत हुई है. झुग्गियां नहीं तोड़ी जाती तो उसकी मौत नहीं होती.
क्या हैं मामला
रेलवे ने दिल्ली के शकूरबस्ती में नये टर्मिनल के लिए 500 झुग्गियां उजाड़ दी हैं. रेलवे द्वारा कल की गयी तोड़फोड़ में पश्चिम दिल्ली के शकूर बस्ती कॉलोनी में एक झुग्गी बस्ती में छह महीने की एक बच्ची की मौत हो गयी थी जिसके बाद अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच एक नया टकराव शुरु हो गया है.