जीएसटी पर जेटली व नबी में नहीं बनी बात, जारी रहेगी मुलाकात

नयी दिल्ली : संसद में जारी गतिरोध और अटके पड़े जीएसटी विधेयक को मौजूदा सत्र में पारित करवाने के मद्देनजर वित्तमंत्री अरुण जेटली व संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद व आनंद शर्मा से मुलाकात की. दोनों पक्ष ने कर प्रणाली में सुधार वाले इस अहम विधेयक के उन बिंदुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 4:30 PM

नयी दिल्ली : संसद में जारी गतिरोध और अटके पड़े जीएसटी विधेयक को मौजूदा सत्र में पारित करवाने के मद्देनजर वित्तमंत्री अरुण जेटली व संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद व आनंद शर्मा से मुलाकात की. दोनों पक्ष ने कर प्रणाली में सुधार वाले इस अहम विधेयक के उन बिंदुओं पर चर्चा की, जिन पर इनके बीच गतिरोध है. दोनों पक्षों के बीच आज सकारात्मक बातचीत हुई और तय किया गयाकि वे इस मुद्दे पर आगे भी मिलेंगे.

मालूम हो कि संसद के शीतसत्र की कार्यवाही के अब मात्र आठ दिन बचे हैं. सरकार इस अहम विधेयक को हर हाल में पारित करवाना चाहती है, ताकि उसके तय लक्ष्य एक अप्रैल से यह देश भर में लागू हो जाये. ध्यान रहे कि संसद के मौजूदा सत्र में लगातार व्यवधान उत्पन्न होता रहा है और खास कर उसके उपरी सदन राज्यसभा जहां कांग्रेस का बहुमत है, वहां अत्यधिक व्यवधान उत्पन्न होता रहा है.

आज दोनों पक्षों में हुई वार्ता में बाद सरकार की ओर से सुषमा स्वराज व कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. एक घंटे से अधिक समय तक चली इस वार्ता में दोनों पक्षों ने अपने अपने तर्क दिये, जिसके बाद नायडू ने मीडिया के सामने बयान दिया कि वे फिर मुलाकात करेंगे. यानी अबतक इन दोनों पक्ष के बीच सहमति नहीं बन सकी है.

उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस ने संसद में जबरदस्त व्यवधान किया और उसे कई दूसरे विपक्षी दलों का साथ भी मिला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि यह केस पीएमओ प्रायोजित है.

Next Article

Exit mobile version