गूगल ने डूडल बनाकर दी आयंगर को श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली : गूगल ने डूडल बनाकर योग गुरू बी के एस आयंगर को उनके 97 जन्मदिन पर याद किया. इस डूडल में उन्हें एनिमेशन के जरिये शीर्षासन के साथ – साथ अलग अलग योग अभ्यास करते देखा जा सकता है. कर्नाटक में जन्में आयंगर भारत के सबसे बड़े योगगुरू हैं दूसरे देशों में योग […]
नयी दिल्ली : गूगल ने डूडल बनाकर योग गुरू बी के एस आयंगर को उनके 97 जन्मदिन पर याद किया. इस डूडल में उन्हें एनिमेशन के जरिये शीर्षासन के साथ – साथ अलग अलग योग अभ्यास करते देखा जा सकता है.
कर्नाटक में जन्में आयंगर भारत के सबसे बड़े योगगुरू हैं दूसरे देशों में योग का प्रचार का श्रेय भी उन्हें दिया जाता है. आयंगर ने अपने ही तरीके से योग में कई अभ्यास जोड़े जिन्हें आयंगर योग के रूप में पहचान मिली. योगगुरू आयंगर ने योग पर कई पुस्तकें लिखी हैं. जिसे पढ़कर अभी भी योग प्रेमी ज्ञान प्राप्त करते हैं. योग पर लिखी गयी आयंगर की पुस्तकें काफी प्रचलित हैं. 18 साल की उम्र में ही उन्होंने योगा सिखाना शुरू कर दिया था.
योग में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसा सम्मान दिया गया है. इसके अलावा उन्हे टाइम पत्रिका ने भी 2004 में दुनिया के 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था.20 अगस्त 2014 को पुणे में 95 साल की उम्र में आयंगर की मृत्यु हो गयी.