नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने के दौरान जले कांग्रेसी कार्यकर्ता
नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर संसद से लेकर कई राज्यों में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनके लिए ही भारी पड़ गया. कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद एक जगह जमा हुए. […]
नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर संसद से लेकर कई राज्यों में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनके लिए ही भारी पड़ गया. कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद एक जगह जमा हुए.
विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला दहन की तैयारी की जाने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला पहले से उनके पास तैयार था . जैसे ही पुतले पर पेट्रोल छिड़का गया एक अतिउत्साही कार्यकर्ता ने माचिस मार दी. पेट्रोल आसपास शामिल कार्यकर्ताओं पर भी लग गया. कार्यकर्ता भी इसके चपेट में आये. पुतला दहन के दौरान कई कार्यकर्ताओं के कपड़ों में आग लग गयी.
जैसे ही कार्यकर्ताओं के कपड़ों में आग लगी भीड़ में हंगामा मच गया और लोग इधर उधर भागने लगे . इस घटना में एक महिला कार्यकर्ता के कपड़ों में भी आग लग गई और उसके आशंकि तौर पर जलने की खबर भी आ रही है . इस विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सिक्खू ने किया था.