पहले पुनर्वास फिर तोड़फोड़ : अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली में रेलवे के तोडफोड अभियान से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की और घोषणा कि भविष्य में पुनर्वास के बिना किसी झुग्गी बस्ती में तोडफोड नहीं होगी. केजरीवाल ने प्रभु से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘सैद्धांतिक तौर पर, यह फैसला हुआ कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 8:15 PM

नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली में रेलवे के तोडफोड अभियान से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की और घोषणा कि भविष्य में पुनर्वास के बिना किसी झुग्गी बस्ती में तोडफोड नहीं होगी.

केजरीवाल ने प्रभु से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘सैद्धांतिक तौर पर, यह फैसला हुआ कि भविष्य में पुनर्वास के बिना कहीं भी तोडफोड नहीं होगी.” मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां रेल भवन में प्रभु से मुलाकात की. बैठक करीब 30 मिनट चली.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यदि रेलवे परियोजनाओं के लिए कोई जमीन चाहिए तो उन्हें हमें उसका ब्योरा देना चाहिए और दिल्ली सरकार तोडफोड से पहले पुनर्वास करेगी.” रेलवे ने शनिवार को शकूरबस्ती में अभियान चलाकर करीब 1,200 झुग्गियों और दुकानों को हटा दिया था. छह महीने की एक बच्ची की मौत को लेकर इस अभियान के खिलाफ गुस्सा फूट पडा था.

दिल्ली सरकार ने जहां यह आरोप लगाया कि बच्ची की मौत अभियान के दौरान हुई, वहीं रेलवे ने कहा कि बच्ची की मौत अतिक्रमण हटाने से काफी पहले ही हो चुकी थी. प्रभु के साथ मुलाकात को ‘बहुत अच्छी’ करार देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अच्छी बातचीत हुई. उनका :प्रभु का: बहुत ही सकारात्मक रवैया था.”

Next Article

Exit mobile version