शीला ने लोगों को भाजपा और आप के झांसे में आने से चेताया
नयी दिल्ली : चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज मतदाताओं को भाजपा और आप के झांसे में नहीं आने की चेतावनी दी. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप को सीजनल पार्टी करार देते हुए शीला दीक्षित ने कहा, हाल ही […]
नयी दिल्ली : चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज मतदाताओं को भाजपा और आप के झांसे में नहीं आने की चेतावनी दी.
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप को सीजनल पार्टी करार देते हुए शीला दीक्षित ने कहा, हाल ही में भ्रष्टाचार को लेकर बेनकाब हुई पार्टी कैसे भ्रष्टाचार से लड़ेगी. यह पार्टी केवल धन वसूलने, और झाड़ू से सब बेईमानी हटा देंगे जैसे नारे में विश्वास करती है.
भजापा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मैं जानना चाहती हूं कि क्यों इस पार्टी ने अबतक चुनाव घोषणा पत्र जारी नहीं किया. उन्होंने कहा, हाल ही में एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमांडो रखने का प्रस्ताव रखा है लेकिन उन नेता को मालूम नहीं कि कमांडो राज्य सरकार के अधीन नहीं है, यह केंद्र के अधीन है.
आयानगर में एक चुनावी सभा में उन्होंने लाडली, विधवा एवं वृद्धा पेंशन, महिला सुरक्षा के मुद्दों के लिए त्वरित अदालत आदि जैसी अपनी उपलब्धियां गिनाई और सत्ता में आने पर पानी की कमी के मुद्दे का हल करने एवं सभी अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का वादा किया.