हुर्रियत के प्रतिनिधिमंडल ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ की बैठक
नयी दिल्ली : हुर्रियत के एक प्रतिनिधिमंडल ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ नयी दिल्ली में बैठक की. हुर्रियत नेताओं ने प्रेस रिलीज कर मीडिया को बताया कि पाक उच्चायुक्त के साथ हुई मुलाकात में भारतीय सेनाओं द्वारा कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन और भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे […]
नयी दिल्ली : हुर्रियत के एक प्रतिनिधिमंडल ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ नयी दिल्ली में बैठक की. हुर्रियत नेताओं ने प्रेस रिलीज कर मीडिया को बताया कि पाक उच्चायुक्त के साथ हुई मुलाकात में भारतीय सेनाओं द्वारा कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन और भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे पर भी बातचीत हुई.
गौरतलब है कि पिछले दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान दौरा किया था. इस मुलाकात के बाद उन्होंने यह भरोसा जताया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधरेंगे. आज संसद में उन्होंने अपने पाकिस्तान यात्रा के मुद्दे पर संसद में बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है. उसने आतंकवाद के खात्मे का भरोसा दिया है. पाकिस्तान और भारत ने आतंकवाद की निंदा की है. सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान ने सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. दोनों देश पड़ोसियों के साथ शांति और सहयोग चाहते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच लम्बे समय से कश्मीर एक मुद्दा रहा है. भारत और पाक के बीच पिछला एनएसए वार्ता इसलिए रद्द हो गयी थी, क्योंकि पाक उच्चायुक्त ने कश्मीर अलगावावादी नेताओं से भेंट की थी. वार्ता टूटने के बाद पाक उच्चायुक्त ने बयान दिया था कि अलगाववादियों के साथ बातचीत का वक्त गलत था.