तेजपाल की अग्रिम जमानत पर फैसला कल, सम्मन जारी, हो सकती है गिरफ्तारी

नयी दिल्ली :यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे तरुण तेजपाल की मुसीबतें बढ़ गई हैं. अग्रिम जमानत याचिका पर जहां तेजपाल को दिल्ली उच्च न्यायालय से तत्काल कोई राहत नहीं मिली, वहीं उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक उन्हें अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 12:07 PM

नयी दिल्ली :यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे तरुण तेजपाल की मुसीबतें बढ़ गई हैं. अग्रिम जमानत याचिका पर जहां तेजपाल को दिल्ली उच्च न्यायालय से तत्काल कोई राहत नहीं मिली, वहीं उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक उन्हें अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा है.

गोवा पुलिस के फैसले ने तेजपाल की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ा दी है लेकिन डीआईजी ओ पी मिश्र ने इस संबंध में अपनी रणनीति पर चर्चा करने से इंकार कर दिया कि अगर वह जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे तो क्या किया जाएगा.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर तेजपाल जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं या फिर शुक्रवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय का आदेश आने तक पूछताछ को टालने पर गोवा पुलिस उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version