नयी दिल्ली : दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई की छापेमारी का मामला गरमाता जा रहा है जिसकी गूंज आज राज्यसभा में भी सुनायी दी. इस मामले पर जांच एजेंसी का कहना है कि छापेमारी दिल्ली के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को लेकर की गयी है. मुख्यमंत्री का दफ्तर सील नहीं किया गया है. इस मामले पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को तोता बताया था जिसके पंख निकल आए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआइ का गलत उपयोग कर रही है.
"ये वक़्त बहुत ही नाज़ुक है, हम पर हमले-दर-हमले हैं
दुश्मन की चिंता यही तो है, हम हर हमले पर सम्भले हैं" …!!!— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 15, 2015
विश्वास ने कहा कि मोदी दिल्ली और बिहार में हुई हार से बौखला कर ऐसा कर रहे हैं लेकिन वे समझ लें कि ऐसा करने से उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने ट्वीट करके भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने ट्विटर वॉल पर उन्होंने लिखा कि ये वक़्त बहुत ही नाज़ुक है, हम पर हमले-दर-हमले हैं दुश्मन की चिंता यही तो है, हम हर हमले पर सम्भले हैं" …!!!
Modi is a coward and a psycopath
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने राजेंद्र कुमार के घर पर भी छापे मारे हैं. उसने सचिवालय में राजेंद्र कुमार के दफ्तर से कागजात भी जब्त किए हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि छापे के बहाने मोदी सरकार अफसरों को परेशान करने की कोशिश कर रही है.
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर छापेमारी की जानकारी देते हुए पीएम मोदी को कायर कहा है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि जब मोदी मुझसे राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पाए तो इस तरह की कायरता पर उतरे. केजरीवाल का कहना है कि सीबीआई ने छापेमारी में उनका दफ्तर भी सील किया है और उनकी फाइलें भी जांची जा रही हैं.