पढें कौन हैं राजेंद्र कुमार, छापेमारी में क्या बरामद हुआ CBI को
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के घर से लाखों की रकम बरामद हुई है साथ ही उनके पास तीन अचल संपति का पता चला है. खबर है कि उनको गिरफ्तार भी किया जा सकता है. खबर लिखे जाने तक सीबीआइ का छापा जारी है. इस खबर के […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के घर से लाखों की रकम बरामद हुई है साथ ही उनके पास तीन अचल संपति का पता चला है. खबर है कि उनको गिरफ्तार भी किया जा सकता है. खबर लिखे जाने तक सीबीआइ का छापा जारी है. इस खबर के बीच राजेंद्र कुमार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. सीबीआइ ने कहा है कि दिल्ली और यूपी में 14 जगहों पर छापेमारी जारी है. राजेंद्र कुमार के घर से तीन अचल संपत्ति के साथ 2.4 लाख नकद बरामद हुए हैं. इसके साथ ही सह आरोपी जीके नंदा के घर से 10.5 लाख नकद बरामद हुए हैं.
कौन हैं राजेंद्र कुमार
राजेंद्र कुमार 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं जिनकी नियुक्ति फरवरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के रूप में हुई थी. वे पहली बार सत्ता में आयी केजरीवाल सरकार के दौरान भी केजरीवाल के सचिव के तौर पर कार्यरत थे. राजेंद्र कुमार ने केजरीवाल की तरह ही आईआईटी खड़गपुर से पढाई की है. वे इससे पहले अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में भी सचिव थे और पावर, ट्रांसपोर्ट जैसे अहम डिपार्टमेंट्स संभाल चुके हैं.
जोशी ने कुमार के खिलाफ की थी शिकायत
बताया जा रहा है कि सीबीआइ को ऐसी कई शिकायतें मिली कि कुमार ने बीते 5 सालों की अपनी नियुक्ति के दौरान निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम किया. सीनियर ब्यूरोक्रेट आशीष जोशी ने राजेंद्र कुमार के खिलाफ ऐंटी-करप्शन ब्रांच चीफ एसके मीणा के पास शिकायत की थी. जोशी ने कुमार पर कथित तौर से भ्रष्टाचार की गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाया था.