नयी दिल्ली : लोकसभा में आज एक दिलचस्प स्थिति देखने को मिली जब अध्यक्ष के आसन के समीप आकर पंजाब में दलितों पर कथित अत्याचार के मुद्दे पर विरोध कर रहे कांग्रेस सदस्यों के समक्ष गांधीगिरी का परिचय देते हुए भाजपा सांसदों ने उन्हें गुलाब के फूल भेंट किए.
प्रश्नकाल के दौरान सुमित्रा महाजन ने विपक्ष के कई सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस को अस्वीकार कर दिया और इस मुद्दे को अन्य अवसर पर उठाने को कहा. इसके बाद कांग्रेस सदस्य प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने लगे. कांग्रेस सदस्य ‘पंजाब सरकार बर्खास्त करो, प्रधानमंत्री शर्म करो, दलितों पर अत्याचार बंद करो’ के नारे लगा रहे थे.
इस बीच भाजपा के कुछ सदस्य गुलाब के फूल लेकर आए और आसन के समीप हंगामा कर रहे कांग्रेस सदस्यों को फूल दिए। एक कांग्रेसी सदस्य को गुलाब का फूल लेते देखा गया जबकि कुछ अन्य सदस्यों ने फूल लेकर रिपोर्टर्स टेबल पर रख दिए. गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कहने पर भाजपा सदस्य अपने स्थान पर लौट आए.