आपातकाल की तैयारी कर रहे हैं मोदी : आप
बलिया: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के कार्यालय पर सीबीआई की छापेमारी पर गहरी आपत्ति व्यक्त करते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में आपातकाल की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी के जिला सम्मेलन में शामिल होने आये आप प्रवक्ता संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी […]
बलिया: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के कार्यालय पर सीबीआई की छापेमारी पर गहरी आपत्ति व्यक्त करते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में आपातकाल की तैयारी कर रहे हैं.
पार्टी के जिला सम्मेलन में शामिल होने आये आप प्रवक्ता संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी के गुरु (लालकृष्ण) आडवाणी की भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है.” उन्होंने कहा कि दिल्ली के शकूर बस्ती से झुग्गी झोपडी हटाने के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाने के कारण मोदी सरकार ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भरोसे में लिये बिना मुख्यमंत्री कार्यालय को ‘सील’ करने की कार्रवाई की है. संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: के जरिए आप नेताओं और दिल्ली सरकार को आतंकित करना चाहती है.