सोनिया ने अस्पताल में बर्द्धन से मुलाकात की

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज जी बी पंत अस्पताल का दौरा कर भाकपा के वरिष्ठ नेता ए. बी. बर्द्धन के स्वास्थ्य का जायजा लिया जो पक्षाघात के बाद वहां भर्ती हैं.भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने कहा, ‘‘सोनिया ने आज सुबह अस्पताल में आकर बर्द्धन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 4:56 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज जी बी पंत अस्पताल का दौरा कर भाकपा के वरिष्ठ नेता ए. बी. बर्द्धन के स्वास्थ्य का जायजा लिया जो पक्षाघात के बाद वहां भर्ती हैं.भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने कहा, ‘‘सोनिया ने आज सुबह अस्पताल में आकर बर्द्धन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बर्द्धन का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें उनकी स्थिति से अवगत कराया.” कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे के वक्त डी. राजा भी अस्पताल में मौजूद थे.

राजा ने कहा कि बर्द्धन की हालत ‘‘गंभीर” थी लेकिन उनकी स्थिति में ‘‘थोड़ा” सुधार हुआ है.राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और थोडा सुधार आया है. उन्हें वेंटीलेटर से कम सपोर्ट की जरुरत है.” भाकपा के पूर्व महासचिव 92 वर्षीय बर्द्धन का पिछले सोमवार से अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है.
अर्द्धेन्दु भूषण बर्द्धन ट्रेड यूनियन आंदोलन और महाराष्ट्र की वाम राजनीति की महत्वपूर्ण हस्ती हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में 1957 में वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे.

Next Article

Exit mobile version