26/11 के 5 साल बाद भी भारत आतंकियों का आसान निशाना : भाजपा

नयी दिल्ली : मुंबई पर आज ही की तारीख को हुए आतंकी हमले की पांचवीं बरसी पर भाजपा ने इस बात पर खेद जताया कि उस जघन्य कार्य के षडयंत्रकारी आज भी पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं और केंद्र सरकार ने उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए पड़ोसी देश पर किसी तरह का कूटनीतिक दबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 3:11 PM

नयी दिल्ली : मुंबई पर आज ही की तारीख को हुए आतंकी हमले की पांचवीं बरसी पर भाजपा ने इस बात पर खेद जताया कि उस जघन्य कार्य के षडयंत्रकारी आज भी पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं और केंद्र सरकार ने उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए पड़ोसी देश पर किसी तरह का कूटनीतिक दबाव नहीं बनाया. उसने कहा कि मुंबई हमले के पांच साल बाद भी कुछ नहीं बदला है और भारत अभी भी आतंकियों का आसान निशाना बना हुआ है.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा, मुंबई आतंकी हमले की पाकिस्तान की भूमि पर रचे गए षडयंत्र के खिलाफ कार्रवाई करवाने में केंद्र की मौजूदा सरकार पड़ोसी देश पर किसी भी तरह का कूटनीतिक दबाव बनाने में बुरी तरह विफल रही है. पार्टी की ओर से जारी सिंह के बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश को यह बताना चाहिए कि 26 नवंबर के आतंकी हमले के षडयंत्रकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की दिशा में उनकी सरकार ने क्या ठोस कदम उठाये.उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि मुंबई हमले के पांच साल बाद भी कुछ भी बदला नहीं है. भारत अभी भी आतंकियों का आसान निशाना बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version