मणिपुर में एक और विस्फोट, घायल जवान की मौत

इंफाल : राजधानी इंफाल के परिसर में हुए बम विस्फोट में घायल असम राइफल्स के एक जवान की मौत के महज 14 घंटे बाद ही मणिपुर के आंतरिक बिशनपुर जिले में एक ग्रेनेड धमाका हुआ. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बिशनपुर शहर के निकट वन कार्यालय गेट इलाके में सुबह साढ़े छह बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 3:13 PM

इंफाल : राजधानी इंफाल के परिसर में हुए बम विस्फोट में घायल असम राइफल्स के एक जवान की मौत के महज 14 घंटे बाद ही मणिपुर के आंतरिक बिशनपुर जिले में एक ग्रेनेड धमाका हुआ.

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बिशनपुर शहर के निकट वन कार्यालय गेट इलाके में सुबह साढ़े छह बजे ग्रेनेड फेंका और फिर मोइरंग की ओर भाग गये. हालांकि इस विस्फोट में किसी के मरने या घायल होने की कोई खबर नहीं है.

इस घटना से पहले कल शाम साढ़े चार बजे शहर के बीचोंबीच आईईडी विस्फोट हुआ था, जिसमें असम राईफल्स का एक जवान शहीद हो गया था.जवान राजीव शर्मा (33) ने कल रात अस्पताल में दम तोड़ दिया.सूत्रों ने कहा कि इस विस्फोट की आवाज से स्थानीय दुकानदार मुतुम कोमल (50) के कान के पर्दे को काफी नुकसान पहुंचा है और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

इन दोनों ही विस्फोटों की जिम्मेदारी अभी तक किसी व्यक्ति या समूह ने नहीं ली है.कल का यह विस्फोट उस समय हुआ जब लोग (संगाई उत्सव) (पर्यटन उत्सव) देखने जा रहे थे. इस उत्सव में म्यांमा और थाईलैंड के कई प्रतिनिधि शामिल हुए.कई सामाजिक संगठनों ने आतंकियों से अपील की थी कि वे 21 नवंबर से शुरु होने वाले इस समारोह के दौरान कोई हिंसा न करें क्योंकि इससे विदेशी प्रतिनिधियों की नजर में मणिपुर की खराब छवि बनेगी.

सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों से चल रहे 10 दिवसीय समारोह के दौरान सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए कहा गया है.पिछले दो माह में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों को देखते हुए आतंकियों की हरकतों की पहचान के लिए इंफाल के सभी पुलिस एवं सुरक्षा नाकों को अत्यधिक चौकस रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version