गोवा महिला आयोग ने की तेजपाल और शोमा की गिरफ्तारी की मांग
पणजी : गोवा के राज्य महिला आयोग ने आज महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपी तहलका संपादक तरुण तेजपाल और इस अपराध में सहयोग करने वाली प्रबंध संपादक शोमा चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की. आयोग की प्रमुख विद्या सेठ तानावडे ने आज बताया, हम गोवा पुलिस से होटल की लिफ्ट में महिला का […]
पणजी : गोवा के राज्य महिला आयोग ने आज महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपी तहलका संपादक तरुण तेजपाल और इस अपराध में सहयोग करने वाली प्रबंध संपादक शोमा चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की.
आयोग की प्रमुख विद्या सेठ तानावडे ने आज बताया, हम गोवा पुलिस से होटल की लिफ्ट में महिला का यौन उत्पीड़न करने वाले तेजपाल की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजपाल को बचाने की कोशिश करके कथित रुप से अपराध में सहयोग करने वाली चौधरी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
तानावडे ने आरोप लगाया, चौधरी इस अपराध के बारे में काफी पहले से जानती थी. पुलिस को सूचित करना उसकी जिम्मेदारी थी. उसने तेजपाल को बचाने के लिए सब कुछ छिपाने की कोशिश की. एक महिला होने के नाते, उनका ऐसा करना गलत था. उन्होंने मांग की, चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उन्हें इस अपराध के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
गोवा पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ बलात्कार और दुष्कर्म से जुड़ी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.गोवा में तहलका के एक समारोह का हिस्सा रही महिला पत्रकार ने पत्रिका के प्रबंधन से शिकायत की थी कि तेजपाल ने होटल की लिफ्ट में उसका यौन उत्पीड़न किया.महिला का बयान दर्ज करने के लिए गोवा पुलिस का एक दल मुंबई में है.