15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में सर्वाधिक दागी उम्मीदवार भाजपा के, आप के भी पांच उम्मीदवार

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमा रहे 796 उम्मीदवारों में से 129 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं जिसमें भाजपा ने सर्वाधिक दागी प्रत्याशियों को टिकट दिया है.यह खुलासा हुआ है ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) और दिल्ली इलेक्शन वाच के एक विश्लेषण में. उम्मीदवारों के हलफनामों पर आधारित विश्लेषण को आज जारी किया […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमा रहे 796 उम्मीदवारों में से 129 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं जिसमें भाजपा ने सर्वाधिक दागी प्रत्याशियों को टिकट दिया है.यह खुलासा हुआ है एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और दिल्ली इलेक्शन वाच के एक विश्लेषण में. उम्मीदवारों के हलफनामों पर आधारित विश्लेषण को आज जारी किया गया.

129 दागी उम्मीदवारों में से करीब दो तिहाई (93) के खिलाफ गंभीर आरोप हैं जिनमें हत्या, लूटडकैती जैसे अपराध हैं.विश्लेषण के अनुसार, राजनीति को अपराध मुक्त करने के वायदे के साथ राजनीति में उतरी आम आदमी पार्टी ने भी ऐसे पांच उम्मीदवारों को उतारा है जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.साल 2008 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार दागी उम्मीदवारों की संख्या में कुल 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें