आप ने पूरा किया एक साल, बड़ी पार्टियों के बीच जगह बनाने का दावा

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि अपनी स्थापना के एक साल के भीतर वह ‘‘बड़ी राजनीतिक पार्टियों’’ के बीच अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रही है और लोगों पर उसका अच्छा प्रभाव पड़ा है. सरकारी अधिकारी से सामाजिक कार्यकर्ता और फिर नेता बने अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 11:14 PM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि अपनी स्थापना के एक साल के भीतर वह ‘‘बड़ी राजनीतिक पार्टियों’’ के बीच अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रही है और लोगों पर उसका अच्छा प्रभाव पड़ा है.

सरकारी अधिकारी से सामाजिक कार्यकर्ता और फिर नेता बने अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल 26 नवंबर को ही अपनी पार्टी की स्थापना की थी. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे से अलग होकर केजरीवाल ने ‘आप’ बनायी थी.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आम आदमी पार्टी एक साल पहले आज के ही दिन पैदा हुई. इसने काफी अच्छा प्रभाव कायम किया है. ईश्वर हमें बुद्धि, साहस और विनम्रता दे ताकि हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण की अपनी सोच साकार कर सकें.’’‘आप’ के एक अन्य नेता योगेंद्र यादव ने कहा, ‘‘एक साल में हमने शिशु की तरह सिर्फ चलना नहीं सीखा बल्कि दौड़ना भी सीख लिया है और बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बीच अपने लिए एक जगह बनाने में भी कामयाब रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version