नोएडा: नुपूर तलवार के माता पिता ने कहा कि वे फैसले से स्तब्ध हैं और इसके खिलाफ अपील करेंगे. नुपूर और उनके पति राजेश को अपनी पुत्री आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
उन्होंने कहा, ‘’ वे काफी निष्छल है. राजेश (और नुपूर) सुखी दंपति है और मैंने इससे पहले ऐसा नहीं देखा..’’ नुपूर की मां लता चिटनिस ने कहा, ‘’ मैं इस अदालत के बारे में क्या कह सकती हूं. मैं इस अदालत और न्यायपालिका के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती. हम सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं और हम सच चाहते हैं.’’ उन्होंने उत्तरप्रदेश पुलिस की प्रारंभिक जांच और बाद में सीबीआई की जांच पर गंभीर आपत्ति व्यक्त की.
लता ने कहा, ‘’ इन लोगों ने उनके और हमारे जीवन को तहस नहस कर दिया है. हम पीड़ित हो रहे हैं. हम उपयुक्त फैसले की प्रतिक्षा कर रहे हैं. हम उंची अदालत में जायेंगे. ‘’
विस्तार खबर के लिए यहां क्लिक करें-
आरुषि के मां-बाप उसके हत्यारे, कोर्ट ने दी उम्रकैद