अनुष्का शंकर अगले माह भारत के दौरे पर
नयी दिल्ली : सितार जगत की प्रख्यात हस्ती रविशंकर की पुत्री अनुष्का शंकर अगले माह अपने नए अलबम ‘‘ट्रेसेस ऑफ यू’’ के प्रचार प्रसार के लिए भारत आएंगी.ग्रैमी के लिए नामांकित 32 वर्षीय अनुष्का 12 दिसंबर को मुंबई में और 13 दिसंबर को दिल्ली में कार्यक्रम पेश करेंगी. अनुष्का ने एक बयान में कहा है […]
नयी दिल्ली : सितार जगत की प्रख्यात हस्ती रविशंकर की पुत्री अनुष्का शंकर अगले माह अपने नए अलबम ‘‘ट्रेसेस ऑफ यू’’ के प्रचार प्रसार के लिए भारत आएंगी.ग्रैमी के लिए नामांकित 32 वर्षीय अनुष्का 12 दिसंबर को मुंबई में और 13 दिसंबर को दिल्ली में कार्यक्रम पेश करेंगी.
अनुष्का ने एक बयान में कहा है ‘‘भारत जाने के बारे में सोच कर मैं रोमांचित हूं. अपने नवीनतम अलबम के प्रचार प्रसार के लिए मैं उपमहाद्वीप की यात्रा करुंगी. मेरे पहले बच्चे जुबीन के जन्म के बाद यह मेरा पहला भारत दौरा है इसलिए यह यादगार होगा. ब्लिस एंटरटेनमेंट के सहयोग के बिना यह मुश्किल होता.’’ कंन्सर्ट का आयोजन ब्लिस एंटरटेनमेंट कर रहा है.