21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर के छह उपग्रहों को आज प्रक्षेपित करेगा इसरो

चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) आज श्रीहरिकोटा से सिंगापुर के छह उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा. सभी उपग्रहों को आज शाम छह बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी29 के जरिये प्रक्षेपित किया जायेगा. इसरो ने कहा है कि (पीएसएलवी-सी29 टीईएलईओएस-1) अभियान की 59 घंटे की उल्टी […]

चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) आज श्रीहरिकोटा से सिंगापुर के छह उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा. सभी उपग्रहों को आज शाम छह बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी29 के जरिये प्रक्षेपित किया जायेगा. इसरो ने कहा है कि (पीएसएलवी-सी29 टीईएलईओएस-1) अभियान की 59 घंटे की उल्टी गिनती सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गयी थी और यह प्रक्रिया सामान्य तरीके से चल रही है.

एक अधिकारी ने बताया ‘‘हां उल्टी गिनती सामान्य तरीके से चल रही है.’ मिशन रेडीनेस रिव्यू कमेटी और लॉन्च ऑथोराइजेशन बोर्ड द्वारा पहले ही उल्टी गिनती को मंजूरी दिया जा चुका है. इसरो की विश्वसनीय पीएसएलवी अपनी इस 32वीं उडान में छह उपग्रहों को भूमध्यरेखा की ओर 15 डिग्री के झुकाव पर स्थित 550 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित करेगी.

जिन छह उपग्रहों को स्थापित किया जाना है, उनमें से 400 किलोग्राम वजन वाला टीईएलईओएस-1 प्राथमिक उपग्रह है. अन्य पांच उपग्रहों में दो माइक्रो उपग्रह और तीन नैनो उपग्रह हैं. टीईएलईओएस-1 सिंगापुर का ऐसा पहला व्यवसायिक उपग्रह है, जो पृथ्वी पर्यवेक्षण के लिए समर्पित है. इसे ‘रिमोट सेंसिंग’ के अनुप्रयोगों के लिए निचली पृथ्वी कक्षा में स्थापित किया जाएगा.

इसरो की व्यवसायिक शाखा एंट्रिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड 20 ग्राहक देशों के 51 उपग्रहों के लिए पीएसएलवी के जरिए प्रक्षेपण की सेवाएं उपलब्ध करवा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें