तिरुनेलवेली / तमिलनाडू : इसरो, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के आसपास का इलाका सुरक्षा और सामरिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होता है. जानकारी के मुताबिक वहां के आसपास के वन क्षेत्रों के ऊपर वहां के चरवाहों ने उड़ने वाली एक रहस्यमयी वस्तु देखी है. पुलिस के मुताबिक मवेशी चरा रहे चरवाहों का दावा है कि उन्होंने इसरो के क्रायोजेनिक परीक्षण केंद्र के ऊपर एक रहस्यमयी चीज उड़ते देखी. जबकि इसरो के अधिकारियों ने यहां से करीब 55 किलोमीटर दूर महेंद्रगिरी स्थित केंद्र के ऊपर ऐसी किसी उड़ान को देखे जाने से इंकार किया है.
पुलिस ने कहा कि चरवाहों ने उन्हें बताया कि वस्तु सातवें निगरानी टावर के पास उड़ रही थी, जहां लंबे समय से किसी की भी तैनाती नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इसरो के अलावा पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी चरवाहों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने वास्तव में क्या देखा है.