सीबीआई ने आज फिर की केजरीवाल के प्रधान सचिव से पूछताछ
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय भवन पर छापेमारी को लेकर आलोचनाओं की जद में आयी सीबीआई ने आज कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि सभी जब्त फाइलों की सूची अदालत को सौंपी जायेगी. एजेंसी ने भ्रष्टाचार मामले में उनके प्रधान सचिव से आज फिर पूछताछ की. एजेंसी की कल […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय भवन पर छापेमारी को लेकर आलोचनाओं की जद में आयी सीबीआई ने आज कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि सभी जब्त फाइलों की सूची अदालत को सौंपी जायेगी. एजेंसी ने भ्रष्टाचार मामले में उनके प्रधान सचिव से आज फिर पूछताछ की.
एजेंसी की कल की कार्रवाई पर केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी जिन्होंने आरोप लगाये कि सीबीआई ने उनके प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ जांच से ‘‘असंबद्ध” फाइलों को खंगाला. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि डीडीसीए से संबंधित एक फाइल की जांच की गयी.
एजेंसी के सूत्रों ने दावा किया कि उसने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार से कुछ दस्तावेज बरामद किये जो उनके करीब 28 लाख रुपये के बैंक खातों से जुड़े हुए हैं. कुमार पर एक निजी कंपनी को सरकारी ठेके दिलाने में कथित तौर पर पक्षपात करने के आरोप हैं.