जबतक सामाजिक भेदभाव है तबतक आरक्षण जारी रहेगा : मोहन भागवत
नयी दिल्ली : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर एक बार फिर बयान दिया. उन्होंने कहा , जबतक सामाजिक असामनता है तब तक आरक्षण खत्म करना संभव नहीं है. हालांकि उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि मैंने जैसे ही आरक्षण का नाम लिया पत्रकारों के कान खड़े हो गये. गौरतलब है […]
नयी दिल्ली : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर एक बार फिर बयान दिया. उन्होंने कहा , जबतक सामाजिक असामनता है तब तक आरक्षण खत्म करना संभव नहीं है. हालांकि उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि मैंने जैसे ही आरक्षण का नाम लिया पत्रकारों के कान खड़े हो गये.
गौरतलब है कि बिहार चुनाव के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान पर जारेदार हंगामा हुआ. हंगामे साथ-साथ यह चुनावी मुद्दा भी बना.उन्होंने कहा था कि आरक्षण पर एक बार फिर पुनर्विचार की आवश्यकता है. इस बयान के बाद संघ प्रमुख के बयान को राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया था.
हालांकि इस पर संघ की तरफ से प्रतिक्रिया आयी लेकिन बिहार चुनाव के बाद कुछ भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम में संघ प्रमुख के बयान का भी असर है. आज जब संघ प्रमुख एक बार फिर आरक्षण के मुद्दे पर बोल रहे थे तो उन्होंने कहा कि संघ का यह पक्ष है कि जबतक समाज में भेदभाव है तब तक आरक्षण रहेगा और इसे वही लोग खत्म कर सकते हैं जो इस भेदभाव का शिकार हो रहे है.