आग में कास्मेटिक्स कंपनी का गोदाम खाक
ग्रेटर नोएडा : एक कास्मेटिक्स कंपनी के गोदाम में जबरदस्त आग लग गई जिससे पूरा गोदाम जल कर राख होगया. बहरहाल, इसमें कोई शख्स हताहत नहीं हुआ. अग्नि शमन विभाग के स्टेशन आफिसर मतलूब हसन ने बताया, ‘‘हमें ओरिफ्लेम के गोदाम से कल रात तकरीबन 9 बज कर 20 मिनट पर आपात कॉल आया. उसके […]
ग्रेटर नोएडा : एक कास्मेटिक्स कंपनी के गोदाम में जबरदस्त आग लग गई जिससे पूरा गोदाम जल कर राख होगया. बहरहाल, इसमें कोई शख्स हताहत नहीं हुआ.
अग्नि शमन विभाग के स्टेशन आफिसर मतलूब हसन ने बताया, ‘‘हमें ओरिफ्लेम के गोदाम से कल रात तकरीबन 9 बज कर 20 मिनट पर आपात कॉल आया. उसके बाद तत्काल वहां तीन दमकल वाहन भेजे गए.’’हसन ने बताया, ‘‘आग पर काबू पाने के लिये गाजियाबाद, बुलंदशहर, सिकंदराबाद और नोएडा से अतिरिक्त दमकल मंगाए गए.’’उन्होंने बताया कि कुल 15 दमकल भेजे गए. करीब 1 बजे रात में आग पर काबू पाया जा सका.
हसन ने बताया कि आग पर काबू पा लेने के बावजूद दमकल वहां आज सुबह तक रहे क्योंकि गोदाम के विभिन्न हिस्सों में ज्वलनशील कास्मेटिक्स में आग लगती जा रही थी.उन्होंने बताया, ‘‘अग्निशमन कर्मी :गोदाम के: अंदर शोले बुझा रहे हैं. किनारे के इलाकों में आग बुझाई जा चुकी है.’’ओरीफ्लेम का गोदाम महिला उद्यमी पार्क के नजदीक हबीबपुर में 4000 वर्ग मीटर के भूखंड में स्थित है.
हसन ने बताया, ‘‘गोदाम का दरवाजा 6 बजे शाम को बंद हो गया था और किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. जब आग लगी तो वहां सिर्फ तीन पहरेदार ड्यूटी पर थे.उन्होंने कहा कि संभवत: शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी.हसन ने कहा, ‘‘इस आग में कितने का नुकसान हुआ यह प्रबंधन तय करेगा..करोड़ों का नुकसान प्रतीत होता है.’’